क्या आपको Blogging Shuru करना चाहिए?

 जैसा की अभी मैंने आपको बताया की Blogging एक informational वेबसाइट है जिसपे हम अपना knowledge या information लिख कर डालते है। तो आपको ये तो समझ आ गया होगा की आपको किसी Topic पे knowledge होनी चाहिए।

जैसे की मुझे Digital Marketing की knowledge है तो मैं Digital Marketing के बारे मे लिखता हु। और जिस topic पे हम अपने Website पे लिखते है उस topic को हम Niche कहते है। तो आप जिस भी Niche(topic) पे अपना Website बनाकर Blogging करना चाहते है उस topic पे आपको knowledge होनी चाहिए।

जैसे की जिसे Fitness, GYM मे interest है। वही इसके बारे मे लिख कर लोगो को बता सकता है, अगर एक ऐसा इंसान जिसे Technology मे interest है और Fitness मे interest न हो वो Fitness पे नहीं लिख सकता है। इसीलिए सबसे पहले आपको ये decide करना होगा की आप किस topic (Niche) पे ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो |

पहली बात तो ये हो गयी की जिस Topic पे आपको Knowledge है और interest है ऊसी topic पे ब्लॉग्गिंग करना चाहिए।

दूसरी बात आपको लिखना पसंद होना चाहिए या आप इस आदत को अपने अंदर develop कर सकते है। क्योंकी आपको लिखना तो रोज ही पड़ेगा।

बहुत से लोग ऐसे होते है जिसे knowledge तो होती है लेकिन वो अपने knowledge को content के Form मे लिख नहीं पाते, तो आपको लिखने की आदत डालनी होगी।

तीसरी बात ये की आपको Research करने की आदत भी डालनी होगी क्योकि चाहे आपके पास किसी topic पे कितनी भी knowledge हो। लेकिन किस topic पे आपको लिखना है और किस keyword को टारगेट करना है इसके लिए आपको दुसरे वेबसाइट का जो आपके topic से Related Website है उसका Research करना पड़ेगा।

वो किस तरह के Content लिखते है इन सारी चीजो पे तो Research तो करना ही होगा, ताकि आपको एक idea लग सके की आपको किस तरह के Content लिखने चाहिए।

एक बात मैं आपको पहले ही बता देना चाहता हु। बहुत से लोग पूछते है ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस कैसे करे (Blogging ka Business Kaise kare) तो मैं आपको बता देना चाहता हु की Blogging एक Real Business ही है जहा से आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हो।

बहुत से Bloggers जैसे Harsh Aggarwal SirPritam Nagrale और भी बहुत से Bloggers महीने के लाखो रूपए Blogging को बिज़नेस के तौर पे लेकर कमा रहे है। लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं है की आज आपने शुरू किया और कल से पैसा मिलना शुरु हो जायेगा।

Blogging मे आपको Patience रखना बहुत जरुरी है, अगर आप आज Blogging शुरू करते हो और बहुत अच्छे से काम करते हो तो भी कम से कम  3-4 महीने मे आप Blogging से पैसा कमाना शुरू करोगे और जादा समय भी लग सकता है |

इसलिये अगर आपका मुख्य उद्देश्य अपना Knowledge शेयर करना है, तो आप एक successful blogger बन सकते हो। क्योकि अगर मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना होगा, तो आप 1  महीने के अंदर पैसा नहीं मिलने के वजह से Blogging छोड़ दोगे| इसीलिए Main objective knowledge share करना रखिये, तभी blogging carrier मे आप एक लम्बा गेम खेल पाएंगे और पैसा भी कमा पायेगे।

Comments

Popular posts from this blog

Blogging कैसे शुरू करे और पैसे कमाए (Stepwise Guide) in 2023

Types of Computer device(Hardware)...

3. Multifunction device किसे कहते है?