2. Output device किसे कहते है?

 

output deviceवैसे यंत्र जो Input device के द्वारा Insert किये गये Data processing के बाद जो परिणाम, जिन-जिन यंत्रो की सहायता से प्राप्त की जाती है, उन सभी यंत्रो को output-device कहते है,
जैसा की .. Moniter, Projector, Printer, Speaker, Headphone, Plloter.....

उदहारण के तौर पर मान लिजिये आपको Video देखना है,
इसके लिये आप पहले उस video को Open करने के लिए उस video पर click करते है, और उस video को Open करने के लिए आपको Keyboard या Mouse की मदद लेनी होगी, अत: ये दोनों input-device कहलायेगा

और अब इसे प्रदर्शित करने के लिए संगणक आपके Moniter screen पर आपका video display करायेगा

तथा Sound के लिए Speaker का प्रयोग करेगा, अत: ये दोनों output-device कहलायेगा.

Comments

Popular posts from this blog

Blogging कैसे शुरू करे और पैसे कमाए (Stepwise Guide) in 2023

Types of Computer device(Hardware)...

3. Multifunction device किसे कहते है?